पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के मातौली में पशुपालन विभाग ने शिविर लगाया। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय से टीम गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने 71 छोटे, 16बड़े पशुओं की जांच कर पशुपालकों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। साथ ही पशुपालकों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मातौली में शिविर लगाकर पशुओं की जांच की
RELATED ARTICLES