Tuesday, April 22, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डडीएम ने ली पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक

डीएम ने ली पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक

  • सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीन लगाने के दिए निर्देश
    चमोली)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें पीसीपीएनटी के अन्तर्गत संचालित कार्यों की गहन समीक्षा की गई और पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
    बैठक में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में अल्ट्रासाउंड केद्र का पंजीकरण नवीनीकृत किए जाने के प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अरिहंत हास्पिटल चमोली द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों की सत्यता की जांच की जाए। नए अल्ट्रासाउंड केंद्र खोलने हेतु नए संचालकों से पीसीपीएनडीटी एक्ट की सभी शर्तों पर शपथ पत्र लिया जाए और प्रत्येक केंद्र पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए। साथ ही प्रत्येक माह टीम द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया जाए। बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्रों द्वारा भरे जा रहे फार्म-एफ के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समय समय पर केंद्रों का निरीक्षण करें। परिवार नियोजन इंडिमनिटी योजना के अंतर्गत राज्य स्तर से त्रुटि के निराकरण हेतु वापस किए गए मामलों को पूर्ण करने के बाद पुनः राज्य स्तर को मुआवजा भुगतान हेतु भेजा जाए।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आशा सर्वे-2024 के अनुसार जनपद में 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 989 है। जिले में कुल 24 अल्ट्रासाउंड मशीन पंजीकृत है, जिसमें से 16 केन्द्र सीज है। जबकि 04 सरकारी और 04 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालित है। जनवरी से अब तक 18 बार अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
    बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा रानी रावत, डीजीसी प्रकाश भंडारी, सदस्य उमा शंकर बिष्ट, सदस्य नंदन सिंह बिष्ट, जिला समन्वयक संदीप कण्डारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments