Sunday, May 11, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डअपर जिलाधिकारी ने की वसूली प्रकरणों की समीक्षा

अपर जिलाधिकारी ने की वसूली प्रकरणों की समीक्षा


चमोली। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने शुक्रवार को एनआईसी सभागार में वसूली प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान तहसीलवार व्यापार कर,परिवहन देय,आबकारी देय,विद्युत देय,खनन व अन्य देयों को लेकर समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने खनन और आबकारी में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करने के लिए अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। तहसील थराली अमीन को धीमी गति से वसूली करने पर स्पष्टीकरण जारी करने और प्रभारी अधिकारी को सभी एसडीएम को वसूली में तेजी लाने संबंधी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अगर आरसी में कोई कमी है तो आरसी विभाग को वापस करने के निर्देश दिए।बैठक में प्रभारी अधिकारी ने बताया कि दिसम्बर में राजकीय एवं विविध देयों में जनपद में 249.24 लाख की वसूली की गयी। तहसील ज्योर्तिमठ में 49.37लाख, तहसील चमोली में 63.46 लाख,तहसील गैरसेंण मं 23.86 लाख, तहसील घाट में 16.10,तहसील थराली में 11.94लाख,तहसील देवाल में 8.38 लाख, तहसील नारायणबगड़ में 24.80लाख, पोखरी में 6.88 लाख की वसूली की गयी।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सभी तहसील स्तर के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments