Thursday, December 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डशहीद शंकर दत्त राय की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण किया

शहीद शंकर दत्त राय की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण किया


चम्पावत। नगर से लगे गांव रायनगर चौड़ी के मुख्य द्वार पर शहीद शंकर दत्त राय की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण किया गया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को पीजी कॉलेज के पास रायनगर चौड़ी के मुख्य द्वार पर ग्राम प्रधान जानकी देवी की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शहीद शंकर दत्त राय की प्रतिमा का अनावरण किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक, डीएम मनीष कुमार, एडीएम केएन गोस्वामी, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, सैनिक कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी हीरा सिंह धौनी, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष कै. आरएस देव रहे। इस दौरान शहीद के भाई शिक्षक कमल राय ने बताया कि 22 जुलाई 1996 को 26 वर्ष की आयु में दुश्मनों के साथ आरपार की लड़ाई में वह शहीद हो गए। इस दौरान लोगों ने देश भक्ति के नारे लगाए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प चक्र अर्पित किए। संचालन जीवन मेहता और नरेश राय ने किया। इस मौके पर शहीद की मां लक्ष्मी देवी, रीता राय,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भवानी दत्त राय, नाथू राम राय, कै. खीमानंद राय,गणेश दत्त राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता, अमित राय, पार्वती देवी, माया राय, गीता कापड़ी, मीना भट्ट, प्रकाश राय, मोहित राय, सुरेश राय, हरीश राय, प्रकाश साह, शैलेंद्र राय, भगीरथ भट्ट, डॉ. अमर सिंह कोटियाल, चांद बोहरा, लक्ष्मण सिंह मेहता, प्रकाश बगौली, भुवन चंद्र राय, मुकुल राय, नरेश जोशी, गोविंद बोहरा,रीता गहतोड़ी, शांभवी मुरारी, हेमा बिष्ट,आराध्या भट्ट, राकेश मधूसूदन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments