हल्द्वानी। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मांग को लेकर वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के बैनर तले लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार को रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए समिति पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोग राजस्व ग्राम की मान्यता से वंचित हैं, जिसके कारण वे राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं तथा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने राज्य स्थापना की रजत जयंती से पूर्व बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की। वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सचिव भुवन भट्ट, किरन डालाकोटी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बलवंत सिंह बिष्ट, कमल जोशी, प्रेम पाल, रज्जी बिष्ट, दिनेश बिष्ट, मोहनी मेहरा आदि ने ज्ञापन दिया।
‘रजत जयंती से पूर्व बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करें’
RELATED ARTICLES

