हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून एवं नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार वाहन चलाने, ओवरलोडिंग वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग करते हुए की जाए कड़ी कार्यवाही। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी ब्लैक स्पॉट ही उनका निरीक्षण करते हुए ब्लैक स्पॉट की सांख्य6 को कम करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किस स्थानों पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है यातायात का काफी दबाव रहता है इसके लिए उन्होंने सुबह एवं शाम के समय चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में जो भी ड्राइविंग स्कूल संचालित हो रहे है वह मानक के अनुसार संचालित हो रहे है कि नहीं उसका भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी एनएचआई एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो सदके है तथा उन सड़कों पर अभी तक गड्ढा मुक्त करने के लिए पेच वर्क कार्य नहीं किया गया है उन गड्ढों को तत्परता से दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी दुर्घटना गठित न होने पाए। उन्होंने एनएच को निर्देश दिए कि पुराना चंडीपुल का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उस कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग एव पुलिस विभाग द्वारा नियंत्रण चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्य की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग द्वारा 01जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 9129 लोगों का चालान किया गया है तथा ओवरलोडिंग के 2456, ओवरस्पीड के 6618 और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 09 वाहन चालकों तथा नियमों का पालन न करने वाले 2968 वाहनों को सीज किया गया तथा पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट के 8904,ओवरस्पीड के 15037, ओवरलोडिंग के 478 तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1097 चालान किया गया तथा नियमों का पालन न करने वाले 7846 वाहनों को सीज किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी डीपी सिंह,एआरटीओ (ई) हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ (ए) हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ (ए) कृष्ण चंद्र पलारिया,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,सीओ ट्रैफिक संजय चौहान,नरेश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर की जाए सख्त कार्यवाही : डीएम
RELATED ARTICLES

                                    