Sunday, November 2, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डधान की तौल न होने से नाराज किसानों ने अनाज मंडी में...

धान की तौल न होने से नाराज किसानों ने अनाज मंडी में किया प्रदर्शन


काशीपुर। बाजपुर में सरकारी पोर्टल बंद होने के कारण धान की तौल न होने से किसानों में भारी नाराजगी है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) से जुड़े किसानों ने अनाज मंडी में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि कई दिनों से उनका धान खुले आसमान के नीचे ट्रॉलियों में पड़ा है, लेकिन सरकारी पोर्टल शुरू न होने से तौल प्रक्रिया ठप है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार सुबह तक धान की तौल शुरू नहीं हुई तो वह अपनी ट्रॉलियां लेकर भगत सिंह चौक पहुंचेंगे और वहां चक्काजाम करेंगे। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। पहले भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पोर्टल की लिमिट बढ़ाकर धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात अपने खेतों और मंडियों में मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें परेशान करने पर तुली है। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू ने कहा कि अधिकारी छुट्टियों का बहाना बनाकर पोर्टल बंद होने की बात कह रहे हैं, जबकि किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सोमवार तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई, तो सोमवार को ही शहर में व्यापक चक्काजाम किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नवदीप सिंह कंग, इंद्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलराज सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, हैप्पी और मोहनपाल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments