देहरादून। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर इंडिया ऑपटेल लिमिटेड में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर कंपनी के एस्टेट परिसर में सुबह से ही अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की भारी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ की गई, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके बाद रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में इंडिया ऑपटेल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तुषार त्रिपाठी, निदेशक (एचआर) शर्मिष्ठा कौल शर्मा, निदेशक (वित्त) विशाल गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एल.एफ.) हरीश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एफ.डी.) सी.एस. ठाकुर, तथा महाप्रबंधक (एचआर) एस.एस. परिहार सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
रन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द को सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तुषार त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि देश की विविधता में एकता के प्रतीक “लौह पुरुष” को नमन है।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर इंडिया ऑपटेल लिमिटेड में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन
RELATED ARTICLES

