हरिद्वार। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” । इस उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही से न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है, बल्कि इससे संगठन की प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होती है । उन्होंने बताया कि हर बीएचईएल कर्मी, सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति संकल्पबद्ध है ।
उल्लेखनीय है कि मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई । इस रैली में 40 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
बीएचईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन
RELATED ARTICLES

