Wednesday, October 29, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डबीएचईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन

बीएचईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन


हरिद्वार। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” । इस उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही से न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है, बल्कि इससे संगठन की प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होती है । उन्होंने बताया कि हर बीएचईएल कर्मी, सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति संकल्पबद्ध है ।
उल्लेखनीय है कि मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई । इस रैली में 40 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments