Wednesday, October 29, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डजागेश्वर हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है, इसे भव्य और दिव्य...

जागेश्वर हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है, इसे भव्य और दिव्य स्वरूप दिया जाएगा- मुख्यमंत्री धामी

—-


  • अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रसिद्ध तीर्थस्थल जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कुल 76.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और स्वीकृत छह विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण की गई योजनाओं में दन्या से आरा सल्पड़ मोटर मार्ग का सुधारीकरण, चायखान से थुआसिमल मोटर मार्ग का सुधारीकरण तथा सत्यों में 33/11 केवी उप संस्थान का निर्माण शामिल है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक सल्ट और दन्या में अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों तथा राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट में मैकेनिकल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम परिसर का पैदल भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण किया और जागेश्वर धाम मास्टरप्लान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है, इसे दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम की आधारभूत अवसंरचना को सुदृढ़ करना आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूरा कराया जाए। साथ ही सड़कों की स्थिति पर भी निरंतर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्ध जागेश्वर को भी जागेश्वर धाम के साथ समान रूप से विकसित किया जाए, क्योंकि दोनों स्थलों का पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व अत्यंत गहरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जागेश्वर धाम न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी वैश्विक पहचान प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि धाम का समग्र विकास स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर लेकर आएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार बरखा जलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments