Saturday, November 1, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उम्मीद” एक पहल के अन्तर्गत आर.बी.एल. बैंक...

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उम्मीद” एक पहल के अन्तर्गत आर.बी.एल. बैंक के सहयोग से छात्राओं को साइकिल एवं स्कूल कीट बांटी


  • देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज किशनपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में “उम्मीद” एक पहल के अन्तर्गत आर.बी.एल. बैंक द्वारा आयोजित साइकिल वितरण एवं स्कूल कीट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सी.एस.आर के तहत 18 विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग की 300 स्कूली छात्राओं को साइकिल एवं स्कूल कीट वितरित की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है और सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “उम्मीद” जैसी पहल ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल एक यातायात साधन है बल्कि यह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की प्रतीक भी है। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें, अपने सपनों को साकार करें और समाज में नई पहचान बनाएं। मंत्री जोशी ने कहा कि “‘उम्मीद’ केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह बेटियों के सपनों को पंख देने का प्रयास है। आज दी जा रही साइकिलें उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरक कदम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारी बेटियाँ आगे बढ़ें और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।
    मंत्री गणेश जोशी ने आर.बी.एल. बैंक के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” को साकार करने का काम आर.बी.एल. बैंक कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार महिलाओं के उत्थान एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के आजीविका संवर्धन की दिशा में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर बेटी शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बने। इस दिशा में सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है।
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि यह दर्शाती है कि अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था के प्रति लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है और विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि विद्यार्थी बेहतर वातावरण में अध्ययन कर सकें।
    इस अवसर पर प्रधानाचार्य धूम सिंह नेगी, आर.बी.एल. बैंक बैंक प्रमुख सुमित भंडारी, रीजनल हैड पंकज शर्मा, स्टेट हैड नितिन गुप्ता, गौरव कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव गुरुंग, सुरेंद्र राणा, पार्षद मोहन बहुगुणा, अल्पना राणा, मीनाक्षी नौटियाल, भूपेंद्र कठेत, योगेश घाघट, पूनम नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments