विकासनगर। अस्पताल रोड पर जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वाहनों की आवाजाही और भीड़भाड़ की दृष्टि से काफी व्यस्त रहने वाले अस्पताल रोड पर दिनभर ट्रैफिक रेंगता नजर आता है। लोडर वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही और कार तथा दो पहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग यहां जाम की समस्या को बढ़ा रही है। रविवार को लगे जाम में करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही। एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन में फंसे जाम वाहनों के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाया। बाद में स्थानीय व्यापारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला और मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल रोड पर दिनभर जाम जैसे हालात रहते हैं। सरकारी अस्पताल और शिक्षा विभाग का ब्लॉकस्तरीय कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज जैसे दफ्तरों के लिए अस्पताल रोड ही मुख्य मार्ग है। इसके अलावा नगर के मार्केट का एक खास क्षेत्र होने के चलते भी यहां हर समय काफी भीड़ रहती है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के साथ ही यहां सडक़ किनारे कार और दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग जाम की इस समस्या को और भी विकट बना रही है। स्थानीय व्यापारी चंद्रेश कुमार चंपी, अमित यादव, खजान सिंह, राजू का कहना है कि बाजार में आवश्यक सामान की खरीद-फरोख्त के लिए आने वाले ग्राहक अस्पताल रोड के किनारे अपने वाहन पार्क करके बाजार चले जाते हैं। वह कई-कई घंटों बाद वापस लौटते हैं, ऐसे में यातायात प्रभावित हो जाता है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार में अधिक भीड़ थी, इससे अस्पताल रोड पर जाम लग गया। उधर, बाजार चौकी प्रभारी विवेक गुप्ता ने बताया कि जाम की समस्या दूर करने के लिए पालिका की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों का चालान काटा जाएगा।