Saturday, September 6, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डबालक हॉकी अंडर-14 में नोजगे की टीम को स्वर्ण पदक

बालक हॉकी अंडर-14 में नोजगे की टीम को स्वर्ण पदक


रुद्रपुर। सीबीएसई नॉर्थ जोन बालक हॉकी प्रतियोगिता में अंडर-14 में नोजगे की टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नोजगे की टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके अलावा अंडर-17 में सनवे पब्लिक स्कूल रामपुर, अंडर-19 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बरेली की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नोजगे पब्लिक स्कूल में रविवार को हॉकी प्रतियोगिता के समापन मैचों का शुभारंभ किसान आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, स्कूल के प्रबंधक अमजीत सिंह, डॉ. चंद्रशेखर जोशी, प्रबंधिका सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने किया। नोजगे के मीडिया प्रभारी करन सिंह ने बताया कि समापन पर 2 आखिरी लीग मैच, 2 सेमी फाइनल एवं एक फाइनल मैच खेला गया। इसमें अंडर-14 वर्ग में एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे और ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल रामपुर, अंडर-17 में सनवे स्कूल रामपुर और जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद, अंडर-19 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली एवं स्मार्ट इंडिया मॉडल स्कूल रामपुर ने फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच में अंडर-14 में एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा ने स्वर्ण, ग्रीनवुड सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल रामपुर ने रजत, गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद और सनवे स्कूल रामपुर ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 में सनवे स्कूल रामपुर ने स्वर्ण, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद ने रजत, ग्रीनवुड सीनियर सेकंड्री स्कूल रामपुर और एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल बाजपुर ने कांस्य, अंडर-19 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली ने स्वर्ण, स्मार्ट इंडिया मॉडल स्कूल रामपुर ने रजत, श्रीराम विद्या मंदिर हरिद्वार ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 वर्ग में गोल्डन स्टिक का खिताब नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा के हरमन सिंह, अंडर-17 में गोल्डन स्टिक का खिताब सनवे स्कूल रामपुर के महवर खान और अंडर-19 वर्ग में गोल्डन स्टिक का खिताब दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली के मो. जायद को मिला। बेस्ट गोलकीपर का खिताब नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा के हरमनदीप सिंह और स्पेशल अवॉर्ड सनवे स्कूल रामपुर के मुजतबा खान एवं मल्लिकार्जुन स्कूल पिथौरागढ़ के पार्थ वल्दिया को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments