Saturday, September 6, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डधराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने दिए 10 लाख


अल्मोड़ा। बीते दिनों उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के दृष्टिगत प्रभावितों एवं पीड़ितों की मदद के लिए अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने हाथ बढ़ाए हैं। पीड़ितों के लिए राहत हेतु अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से 10 लाख रुपए की धनराशि जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रभावितों के लिए प्रेषित की है। आज कलेक्ट्रेट में बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक द्वारा दी गई यह सहायता सराहनीय है। उनके इस सहयोग के लिए जिलाधिकारी ने बैंक का आभार व्यक्त किया तथा बैंक प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दी गई धनराशि को उचित माध्यम से शीघ्र ही प्रभावितों के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा। इस दौरान अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की उपाध्यक्ष वसुधा पंत, एमडी पीसी तिवारी, डायरेक्टर गिरीश धवन तथा महाप्रबंधक बीएस मेहता, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments