Sunday, September 7, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डअतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुआ स्यालनी- जौरासी मोटरमार्ग

अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुआ स्यालनी- जौरासी मोटरमार्ग


कोटद्वार। विकास खण्ड दुगड्डा के अंतर्गत स्यालनी- जौरासी मोटरमार्ग कुछ दिनों पूर्व हुई भीषण अतिवृष्टि के कारण जगह -जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस कारण मोटर मार्ग से जुड़े लगभग पांच गांवों के ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। शनिवार को ग्राम सभा जौरासी के ग्राम प्रधान चंडी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि अतिवृष्ट के कारण सड़क के जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों का मुख्य बाजार से संपर्क कट गया है। गांवों में सब्जी व दैनिक दिनचर्या के सामानों के वाहन न पहुंचने के कारण कई चीजों की कमी हो गई है। इससे सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लंबी दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक पह़ुंचना पड़ रहा है। बताया कि इस संबध में उन्होंने क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग का वीडियो क्लिप तैयार कर जिलाधिकारी पौड़ी, उप जिलाधिकारी तहसील कोटद्वार, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाइ को प्रेषित कर मोटरमार्ग की दैवी आपदा मद के अन्तर्गत शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments