Tuesday, October 22, 2024
Homeअन्यहरिद्वार की समस्त 11 विस निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट मतदेय स्थल के...

हरिद्वार की समस्त 11 विस निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट मतदेय स्थल के संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में हुई बैठक


हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एल.शाह की अध्यक्षता में दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला कार्यालय, हरिद्वार में जनपद के समस्त 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट मतदेय स्थल के संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में दिनांक 01 जनवरी, 2025 की अर्हंता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्री-रिविजन कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों का मानकीकरण की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। जनपद में समाविष्ट समस्त 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 26-बी0एच0ई0एल0-रानीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-181 में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उक्त मतदेय स्थल हेतु संशोधन प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन उपरान्त 26-बी0एच0ई0एल0 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 206 मतदेय स्थल हो जायेंगे। इसके साथ ही 28-भगवानपुर (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल सख्या-39 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उक्त मतदेय स्थल हेतु संशोधन प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन उपरान्त 28-भगवानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 154 मतदेय स्थल हो जायेंगे। अनुमोदन उपरान्त इन दो मतदेय स्थल को सम्मिलित करने उपरान्त जनपद में समस्त 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थल की कुल संख्या 1715 हो जायेगी।
बैठक में सुनील चौहान, प्रदेश सचिव, कांग्रेस, अमित नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, हरिद्वार, विकेश कुमार, जिला संयोजक बहुजन समाज पार्टी, हरिद्वार , बिन्दर पाल मण्डल उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, हरिद्वार, राजीव गर्ग, सदस्य जिला कमेटी, सी0पी0आई0 (एम0), हरिद्वार उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त उक्त बैठक में अरुणेश पैन्यूली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार / देवेन्द्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशानिक अधिकारी/ उदयवीर सिंह बोल, प्रशासनिक अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार के साथ ही अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments