पौड़ी। शनिवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर यहां एजेंसी चौक स्थित शहीद स्मारक पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, डीएम स्वाति एस भदौरिया व एसएसपी लोकेश्वर सिंह सहित अन्य अफसरों व पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र अपिर्त कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विजय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। विजय दिवस पर सुबह मुख्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिड्स ने एजेंसी चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी निकाली। फेरी को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रेक्षागृह में शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि 1999 में मई से जुलाई में जम्मू कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को भारतीय सेना ने विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए मार भगाया। कहा कि हमारी सेना ने एक रणनीति काम आई और ऑपरेशन विजय सफल रहा। पौड़ी की डीएम स्वाति एस.भदौरिया ने कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 वीर सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर किए, इसमें पौड़ी जिले के 17 वीर सपूत शामिल हैं। कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है। शहीदों ने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान बलिदान किया। कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की अमर गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण अधिकारी करन सिंह रावत ने बताया कि 1999 में पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला कर दिया था, इस दौरान देश के कई सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। देश शहीदों के इस बलिदान को हमेशा याद करता रहेगा। कारगिल का यह युद्ध करीब 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को समाप्त हुआ। युद्ध में हमारी सेना ने जीत हासिल की। तभी से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान अतिथियों ने शहीद नायक मंगत सिंह के पुत्र नीरज भंडारी और वीर चक्र राइफल मैन कुलदीप सिंह के भाई विजय रावत को सम्मानित किया। वहीं कारगिल युद्ध में शामिल सेवानिवृत्त ऑनरी कैप्टन दिनेश पटवाल, गोविन्द सिंह बिष्ट, सूबेदार प्रेम सिंह, मनमोहन सिंह रावत, नायब सूबेदार वकुल रावत, हवलदार मोहन सिंह, मनबर सिंह, भुवन चन्द्र बड़थ्वाल, नायक गिरीश चन्द्र कठैत को भी सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में राइंका क्यार्क के लोकेंद्र ने पहला, राकंइंका पैडुल की छात्रा मीनाक्षी ने दूसरा और राइंका पौड़ी के छात्र कार्तिक कुमार ने तीसरे स्थान हासिल किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में राइंका पौड़ी की छात्रा ऐश्वर्या नौटियाल ने पहला, राइंका पौड़ी के छात्र ऋषभ ने दूसरा और राकइंका पैडुल की छात्रा प्राची रावत तीसरे स्थान लाने पर विधायक और अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, सीओ त्रिवेंद्र सिंह राणा, डीईओ माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, ईओ नगर पालिका शांति प्रसाद जोशी, सहायक अधिकारी सैनिक कल्याण सत्यपाल सिंह रावत सहित अन्य अफसर आदि भी मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
RELATED ARTICLES