देहरादून प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है।24 जुलाई यानि आज पहले चरण, वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी। जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव में 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं और 26 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
पंचायत चुनाव के पहला चरण की वोटिंग का समय पूरा हो गया है। अब भी कई लोग लाइनों में लगे है। अभी पांच बजे तक लाइनों में लगे वोटर्स को ही मतदान करवाया जाएगा। अभी फिलहाल 4 बजे तक 55% मतदान हुआ है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग पहले चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी करेगा।
उधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर,बाजपुर विकासखंड में कुल 68.19 प्रतिशत तक हुआ मतदान है। वहीं, सीएम के गृहक्षेत्र खटीमा की बात करें तो यहां शाम चार बजे तक 68.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55% मतदान हुआ है। अभी भी मतदान स्थलों पर पुरुषों से ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंच रहीं हैं। लाइन लगाकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं। युवाओं सहित बुजुर्ग भी वोट देने पहुंच रहे हैं।
अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में छह ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया जारी हैं। मतदान स्थलों पर मतदान करने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़ने लगी हैं। 2 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान स्थलों पर पुरुषों से ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंच रहीं हैं। छह विकासखंडों में कुल 283789 मतदाताओं में से 112457 मतदाताओं ने 2 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। छह ब्लॉक में कुल 1956 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में जिले के छह ब्लॉक ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया में मतदान हो रहा है। प्रदेशभर में मतदाताओं में देखा जा रहा वोटिंग का जोश। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा। बुजुर्ग मतदाताओं की मदद कर रहा प्रशासन। चंपावत जिले में जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पाटी विकासखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियो को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मतदान व्यवथाओ का भी जायजा लिया। एसपी चम्पावत अजय गणपति ने मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की बात कही। दो बजे तक के मतदान आंकड़ों के अनुसार पाटी विकासखंड में 41.06, लोहाघाट विकास खंड में 46.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धीरे धीरे से मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे तक मतदान 11.72% था।12 बजे तक मतदान 27 % था। वहीं, 2 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 41।87% पहुंच गया है। अभी भी वोटिंग जारी है। लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में नैनीताल के ओखलकांडा, बेतालघाट, रामगढ़,धारी ब्लॉक में वोटिंग जारी है। वोटर सुबह से लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। नैनीताल के चार ब्लॉकों में ग्राम प्रधान में 610, बीडीसी में 347, जिला पंचायत सदस्य में 71 और ग्राम पंचायत सदस्यों में 23 समेत कुल 1051 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद होगा। सुबह से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी।रुद्रप्रयाग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का जायजा लिया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों व सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिए।चमोली के विकासखंड ज्योर्तिमठ, थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी 258 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के धोली गंगा घाटी और अलकनंदा घाटी के सीमांत गांवों में मतदेय स्थलों में शुरुआती घंटे में कम भीड़ नजर आई, जो धीरे-धीरे बढ़ रही है। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और मतदान सुचारू रूप से जारी हैउत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल पौड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया में लिखा कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है।
देवभूमि के सभी जागरूक नागरिकों से निवेदन है कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने आगे लिखा कि आपका एक-एक वोट गांव की तस्वीर और तकदीर बदल सकता है। इसलिए ऐसे योग्य, ईमानदार और जनसेवा के लिए समर्पित प्रतिनिधियों को चुनिए, जो आपकी आवाज को पंचायत से लेकर शासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें। बीजेपी ने प्रदेश में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिकूल मौसम की चुनौतियां को स्वीकार करते हुए, सभी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं की सुगमता और सुरक्षा में विशेष सहयोग करने की अपेक्षा की है।
भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने बताया कि प्रतिकूल मौसम मतदान के दिन चुनौती पेश कर सकता है, लिहाजा मतदाताओं की सुरक्षा, सुगमता और स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने बताया कि मौसम की चुनौतियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं। यदि किसी भी कार्यकर्ता को या फिर आमजन को भी मतदान स्थल तक पहुंचने में दिक्कत होती है या फिर किसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो वो जिलों में मौजूद कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं।
पंचायत चुनाव: पहला चरण की वोटिंग संपन्न
RELATED ARTICLES