देहरादून। देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन को बढावा देने के लिए तैयारियां तेज इसी क्रम में आज मधुबन होटल राजपुर रोड में आरएफपी और आउटरीच पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 12 कंपनिया ने आफलाईन एवं 3 ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया है। जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मौके पर उपस्थित एवं वर्चुअल माध्यम से कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने की शंकाओं का समाधान किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों कहा कि वे इस कार्य के लिए खुले दिल से प्रतिभाग करें, उन्हें साईट उपलब्ध कराई जाएगी, जिला प्रशासन द्वारा उनकी प्रशासनिक सम्बन्धी कार्य अड़चनों का समाधान किया जाएगा। कम्पनियों को अपनी दर स्वयं निर्धारण की जाने की स्वतंत्रता होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिभाग करने वाली सभी कम्पनियों का धन्यवाद दिया तथा प्रशासन की ओर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
उपस्थित फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंटस की स्थापना हेतु जारी ई-निविदा को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव रखे गए। सभी प्रतिभागी फर्मो द्वारा देहरादून में इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु रूचि दिखाई गई तथा नगर निगम के साथ पी0पी0पी0 मोड पर कार्य करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की गई। अपेक्षा के अनुरूप इस आउटरीच मीट में अधिक फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस आउटरीच मीट में इकोप्लस एनर्जी इंडिया लि0, ओकाया पावर गु्रप, स्टिमुलस एडवरटाइजिंग आईएनसी, ई0ई0एस0एल0, रिलायंस जियो बी0पी0, मॉडर्न इलेक्ट्रिक कम्पनी, सहाना सिस्टम लिमिटेड, स्टेटिक, वोल्टी, टाटा पावर तथा गल्फ ऑयल द्वारा प्रतिभाग किया तथा 03 कम्पनियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन, साहसिक पयर्टन अवकाश पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में लोग धूमने आते यहां पर बहुत नए स्टार्टअप की आपार संभावनाएं है। इस दौरान उन्होंने स्टैकहोल्डर्स की शंकाओं का समाधान किया, सुझाव भी लिए। जनपद में आईएसबीटी रोड-रिस्पनापुल विधानसभ के निकट, आईएसबीटी के पास विधानसभा के निकट, गांधी पार्क, मॉल ऑफ देहरादून, पैसिफिक हिल्स राजपुर रोड, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर आदि स्थानों पर स्थापित किये जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल , नगर मजिस्टेऊट प्रत्यूष सिंह सिटी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, निविदा सलाहकार युवराज गिरी,रू/ह्य श्वड्डह्म्ठ्ठह्ल & ङ्घशह्वठ्ठद्द रुरुक्क (परिवहन विभाग) के प्रतिनिधि श्रीमती मून बनर्जी एवं सचिनजीत कुमार एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहें।
ईवी चार्जिंग सम्बन्धी आउटरीच में 15 नामी कम्पनियों ने की भागीदारी
जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी, स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर।
पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी योजना।
इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु कम्पनियां दिखा रही हैं रूचि
- ईवी चार्जिंग सम्बन्धी आउटरीच में 15 नामी कम्पनियों ने की भागीदारी
- जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी, स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर।
- पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी योजना।
- इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु कम्पनियां दिखा रही हैं रूचि
- डीएम ने सरकारी कार्यवाही में पूर्ण सहयोग का दिलाया भरोसा।
देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन को बढावा देने के लिए तैयारियां तेज इसी क्रम में आज मधुबन होटल राजपुर रोड में आरएफपी और आउटरीच पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 12 कंपनिया ने आफलाईन एवं 3 ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया है। जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मौके पर उपस्थित एवं वर्चुअल माध्यम से कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने की शंकाओं का समाधान किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों कहा कि वे इस कार्य के लिए खुले दिल से प्रतिभाग करें, उन्हें साईट उपलब्ध कराई जाएगी, जिला प्रशासन द्वारा उनकी प्रशासनिक सम्बन्धी कार्य अड़चनों का समाधान किया जाएगा। कम्पनियों को अपनी दर स्वयं निर्धारण की जाने की स्वतंत्रता होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिभाग करने वाली सभी कम्पनियों का धन्यवाद दिया तथा प्रशासन की ओर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
उपस्थित फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंटस की स्थापना हेतु जारी ई-निविदा को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव रखे गए। सभी प्रतिभागी फर्मो द्वारा देहरादून में इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु रूचि दिखाई गई तथा नगर निगम के साथ पी0पी0पी0 मोड पर कार्य करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की गई। अपेक्षा के अनुरूप इस आउटरीच मीट में अधिक फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस आउटरीच मीट में इकोप्लस एनर्जी इंडिया लि0, ओकाया पावर गु्रप, स्टिमुलस एडवरटाइजिंग आईएनसी, ई0ई0एस0एल0, रिलायंस जियो बी0पी0, मॉडर्न इलेक्ट्रिक कम्पनी, सहाना सिस्टम लिमिटेड, स्टेटिक, वोल्टी, टाटा पावर तथा गल्फ ऑयल द्वारा प्रतिभाग किया तथा 03 कम्पनियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन, साहसिक पयर्टन अवकाश पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में लोग धूमने आते यहां पर बहुत नए स्टार्टअप की आपार संभावनाएं है। इस दौरान उन्होंने स्टैकहोल्डर्स की शंकाओं का समाधान किया, सुझाव भी लिए। जनपद में आईएसबीटी रोड-रिस्पनापुल विधानसभ के निकट, आईएसबीटी के पास विधानसभा के निकट, गांधी पार्क, मॉल ऑफ देहरादून, पैसिफिक हिल्स राजपुर रोड, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर आदि स्थानों पर स्थापित किये जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल , नगर मजिस्टेऊट प्रत्यूष सिंह सिटी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, निविदा सलाहकार युवराज गिरी,रू/ह्य श्वड्डह्म्ठ्ठह्ल & ङ्घशह्वठ्ठद्द रुरुक्क (परिवहन विभाग) के प्रतिनिधि श्रीमती मून बनर्जी एवं सचिनजीत कुमार एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहें।