देहरादून। सेब निर्यात कारोबार में शामिल होने का झांसे देकर दून के कारोबारी से 29 लाख रुपये ठग लिए गए। 20 लाख रुपये आरोपियों ने लिए और नौ लाख रुपये ट्रांसपोर्ट में खर्च करा दिए। सेब दुबई और मुंबई पहुंचा तो वह सड़ा हुआ था। आरोपी इसके बाद निर्यातक को धमकी दे रहे हैं। तहरीर पर बसंत विहार थाना पुलिस ने जम्मू कश्मीर के तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि मुद्दस्सर लोन निवासी आशीर्वाद एंक्लेव, बल्लूपुर ने तहरीर दी। मुद्दस्सर लोन और उनके सहयोगी विकास त्यागी बीते अगस्त में कश्मीर गए थे। जहां उनका परिचय रियासी के एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी मुदस्सर शेख से हुआ। शेख ने लोन को पुलवामा के सेब कारोबारी जावेद से मिलवाया, जिसने सेब एक्सपोर्ट का सौदा तय किया। डील के अनुसार, माल की जिम्मेदारी दुबई पहुंचने तक जावेद की थी। लोन का आरोप है कि 18 अगस्त को जावेद ने बिना एग्रीमेंट के सेब का ट्रक मुंबई भेजा जो खराब निकला। दुबई भेजा गया माल भी सड़ा हुआ था। जिससे उनकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ। लोन के अनुसार, जब उन्होंने जावेद को माल भेजने से मना किया, तब भी उसने 8 ट्रक सेब मुंबई भेज दिए। लोन ने जावेद को 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए और नौ लाख रुपये ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिए। जावेद ने वादे के अनुसार नुकसान की भरपाई नहीं की। इसके बाद 27 अगस्त को लोन और उनके पिता गुलजार अहमद को जावेद और उसके बेटे ने फोन पर जान से मारने और घर जलाने की धमकी दी। लोन का आरोप है कि जावेद लगातार उन्हें और उनके परिवार को कश्मीर घसीट कर ले जाने और गायब कर देने की धमकी दे रहा है। बसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में जावेद, जावेद के पुत्र और मुंशी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।