Sunday, July 6, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डमानसून में जल भराव समस्या निदान के लिए डीएम ने किया त्वरित...

मानसून में जल भराव समस्या निदान के लिए डीएम ने किया त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) का गठन


  • देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मानसून अवधि के दौरान नगर निगम क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी और एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता संबंधित विभागों के सहयोगी अधिकारियों को शामिल करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) का गठन किया है। त्वरित प्रतिक्रया दलों को जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने, समस्या की पहचान और समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि आम लोगों को जल भराव से परेशानी का सामना न करना पड़े।
    नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट, पेयजल निगम के ईई जीतमणी बेलवाल एवं सिंचाई विभाग के ईई ईआर पुरूषोत्तम को सदस्य नामित किया गया है। इस त्वरित प्रतिक्रया दल को देहरादून नगर निगम के जल भराव क्षेत्र प्रिंस चौक, दर्शलनाला चौक, डीएल रोड चौक, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड़, द्रोण चौक, जोहरी रोड़ जाखन, डालनवाला, रेलवे स्टेशन, 57/16डीएल लेन, न्यू ओपीडी दून, लखीबाग चौक, सहारनपुर चौक, 53एफ राजपुर रोड, हाथी बडकला, चन्द्रकॉलोनी, दून विहान वार्ड-6, कंडोली वार्ड-5 तथा चन्द्र लोक कॉलोनी क्षेत्रों में जल भराव समस्या के समाधान की जिम्मेदारी दी गई है।
    एसडीएम हरिगिरी की अध्यक्षता में जल संस्थान के ईई सतीश नौटियाल, सिंचाई विभाग के ईई दीक्षांत गुप्ता और नगर निगम के ईई रचना पायल को दूसरी क्यूआरटी का सदस्य नामित किया गया है। इस क्यूआरटी को टचवुड स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, आराघर से धर्मपुर चौक, रायपुर क्षेत्रान्तर्गत जोगीवाला, लाडपुर, रिंग रोड, गुरुद्वारा नालापानी, मयूर विहार, आईटी पार्क पैसिफिक गोल्फ तक, भानियावाला, विष्णुलोक कॉलोनी, वाणी विहार, हरिद्वार रोड, थानो रायपुर, रिस्पना पुल, विजय दर्शनी, मालियान मोहल्ला बाजार, नेहरू कॉलोनी, नवादा थापा मार्ग, प्रगति विहान डिफेंस कॉलोनी, मियावाला पुल, नेहरू ग्राम गणेश नगर, चंद्रमण्डी, शिवपुरी भगत सिंह कॉलोनी, देव विहार, गणेश एन्क्लेव तथा भरत सिंह कॉलोनी में जलभराव समस्या के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    वहीं एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जल संस्थान के ईई सतीश नौटियाल, सिंचाई विभाग के ईई दीक्षांत गुप्ता एवं नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल को तीसरी क्यूआरटी में सदस्य नामित किया गया है। तीसरे क्यूआरटी को जीएमएस रोड, नीलकंठ कॉलोनी केदारपुरम, मोथरोवाला, पुराना बाईपास चौक हरिद्वार रोड, द्रोणा पुरी कॉलोनी, भागीरथी पुरम बंजारावाला रोजवैली एन्क्लेव, पीवी बंजारावाला, पंचायत भवन, बंजारावाला, शिमला बाईपास तिराहा, आईएसबीटी के पास, अनार वाला गुच्चू पानी, द्रोणा पुरी कॉलोनी, बल्लीवाला, संतोष नगर, कारगी ग्रांट, टीएचडीसी कॉलोनी, आस्था एन्क्लेव, टी स्टेट बंजारावाला, टर्नर रोड, गोकुल कुंज स्मृति नगर प्रेमनगर और संजय कॉलोनी में जल भराव की समस्या के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    जिलाधिकारी ने क्यूआरटी में नामित सभी अधिकारियों को मानसून अवधि के दौरान उनको आवंटित स्थानों पर जल निकासी में व्यवधान व चोकिंग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने और चिन्हित क्षेत्रों में स्थित नाले-नालियों की साफ-सफाई की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किए है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments