अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में शनिवार को सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एनेस्थीसिया विषय पर केंद्रित इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधानों, तकनीकों और प्रोटोकॉल की जानकारी साझा करना था, ताकि चिकित्सकों और प्रशिक्षुओं को अपने कौशल को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी. पी. भैसोड़ा के मार्गदर्शन और एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. उर्मिला पलड़िया के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय और राज्य स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शैक्षणिक व्याख्यानों और व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को आधुनिक चिकित्सकीय अवधारणाओं से अवगत कराया। विशेष रूप से एयरवे मैनेजमेंट, बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर एम्स ऋषिकेश से डॉ संजीव अग्रवाल, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से डॉ हेम चंद्र भट्ट, डॉ आदित्य चौहान, डॉ पल्लवी चौहान, डॉ साइमा खान, डॉ हरीश सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। प्राचार्य डॉ. भैसोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा शिक्षा में सतत अद्यतन रहने की आवश्यकता है और ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों बल्कि संकाय सदस्यों के लिए भी अत्यंत लाभकारी होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुरूप स्वयं को लगातार प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. उर्मिला पलड़िया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विभाग की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से जारी रहेंगे। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन एनेस्थीसिया विभाग की टीम द्वारा किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया पर सीएमई कार्यक्रम संपन्न
RELATED ARTICLES