Friday, July 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डनशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुई मैराथन दौड़

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुई मैराथन दौड़


अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को अल्मोड़ा पुलिस की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, जवानों और बड़ी संख्या में युवाओं ने नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन और सीओ गोपाल दत्त जोशी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रघुनाथ सिटी मॉल से हुई, जहां सीओ गोपाल दत्त जोशी ने उपस्थित युवाओं, पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। दौड़ रघुनाथ सिटी मॉल से शुरू होकर आकाशवाणी, करबला और दुगालखोला होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। समापन स्थल पर सीओ जोशी ने सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मैराथन में महिला और पुरुष वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग में निकिता कन्याल ने पहला, रश्मि आर्या ने दूसरा और लता आर्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में धीरज सिंह बिष्ट प्रथम, हर्षित जोशी द्वितीय और नितेश सिंह जीना तृतीय स्थान पर रहे। इस आयोजन में सीओ गोपाल दत्त जोशी के साथ प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे, एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी, लाइन सूबेदार मोहित कुमार समेत पुलिस अधिकारी, जवान, नगर के युवा और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments