Friday, July 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डटैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा , तीन की मौत,...

टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा , तीन की मौत, कई लापता


रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने खुद इस बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गुरुवार 26 जून को सुबह रुद्रप्रयाग से 12 किमी आगे घोलतीर के पास 31 सीटर बस के खाई में गिरने की सूचना मिली थी।रेस्क्यू कार्य के साथ ही इस दुर्घटना के बारे में जानकारी करने पर इसमें वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं।इनमें से 08 लोग घायल हैं, जो कि दुर्घटना के समय बस से छिटक गये थे।इनका रेस्क्यू किया गया है, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।इसके अलावा तीन लोगों की लाश मिली है।बाकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
रुद्रप्रयाग बस हादसे में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही व अन्य तकनीकी कारण सामने आये हैं।फिर मामले की विस्तृत जांच के लिए पुलिस के स्तर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे मे डालना), धारा 106 (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) और धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन संचालित करना) सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है।इससे पहले ड्राइवर ने कहा था कि बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिस कारण बस खाई में गिर गई।
बता दें कि फिलहाल दुर्घटना में तीसरे व्यक्ति (01 महिला) का शव अलकनन्दा नदी में धारी देवी/डुंगरीपन्थ क्षेत्रान्तर्गत बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त करायी जा रही है।इस प्रकार से इस दुर्घटना में फिलहाल मृतकों की संख्या तीन, घायलों की संख्या आठ और लापता चल रहे व्यक्तियों की संख्या नौ है।
टेंपो-ट्रेबलर दुर्घटना में घायल
1- दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
2- हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
3- ईश्वर सोनी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
4- अमिता सोनी, निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
5- सोनी भावना ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
6- भव्य सोनी, निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
7- पार्थ सोनी, निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
8- सुमित कुमार(चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।

सीएम धामी ने जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments