Friday, July 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डमाँ नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ली समीक्षा...

माँ नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ली समीक्षा बैठक


  • चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को वर्ष 2026 में होने वाली माँ नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विश्व की सबसे लम्बे पैदल यात्रा के सुचारु और सफल संचालन के लिए यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विभागवार प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सड़क, पैदल मार्ग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि शासन की ओर से यात्रा मार्ग के कार्यों को अति आवश्यक, आवश्यक और धनराशि की उपलब्धता के आधार पर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को पूरे यात्रा मार्ग पर सड़क व पैदल मार्ग, पुल और शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा मार्ग और पड़ावों पर की गई घोषणा के कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। ताकि समय से व्यवस्थाओं का दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने यात्रा को सुगम बनाने के लिए विश्राम गृह, अस्थाई छायादार शेड निर्माण और यात्रा मार्ग संबंधी जानकारी के साइनेज स्थापना के लिए स्थानों का चयनित करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्गों पर पर सौंदर्यीकरण, दीर्घकालीन सुधार जैसे कार्यों के प्रस्ताव बजट के आवंटन के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए डीडीआरएन (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिर्सोस नेटवर्क) स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही, ताकि निर्माण कार्यों में ओवरलैपिंग बचा जा सके।
    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश कुमार दूबे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments