Friday, July 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डसंदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


  • रुद्रपुर। गंगापुर रोड पर सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अभिषेक अरोरा के रूप में हुई, जो रविवार रात से लापता था। युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने रात में ही पुलिस को दी थी, लेकिन सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फुलसूंगी वार्ड नंबर एक थाना ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय अभिषेक अरोरा पुत्र स्व चंद्रभान श्याम टॉकीज रोड पर एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। दुकान से घर लौटने के बाद रात करीब नौ साढ़े नौ बजे घर से 10 मिनट का बोलकर निकला। होने के बाद उसके भाई मुझे काफी फोन की है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला उसके बाद रिश्तेदारों से पूछा लेकिन अभिषेक वहां भी नहीं था। उसके बाद बात करें 12 बजे ट्रांसिट कैंप थाना पुलिस को सूचना दी गई। रातभर पुलिस व परिजन युवक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अभिषेक के भाई अरुण के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे अभिषेक की बहन और जीजा ने गंगापुर रोड स्थित आम के बाग में पेड़ से उसका शव लटका देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई अरुण अरोरा ने आरोप लगाया कि अभिषेक आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि अभिषेक हंसमुख स्वभाव का था और उसे किसी तरह का तनाव नहीं था। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, कि ये हत्या है या आत्महत्या। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments