Thursday, November 21, 2024
Homeअन्यटिहरी मतदेय स्थलों पर मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु तृतीय रेण्डमाईजेशन किया

टिहरी मतदेय स्थलों पर मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु तृतीय रेण्डमाईजेशन किया

टिहरी गढ़वाल | आज शुक्रवार को एनआईसी कक्ष नई टिहरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त 06 विधानसभा क्षेत्रों यथा 09-घनसाली (अ.जा.), 10-देवप्रयाग, 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु तृतीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (ईपीडीएस) के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, जिला नोडल लॉ एण्ड ऑर्डर/एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिला नोडल स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में कुल 963 मतदेय स्थल स्थापित हैं, जिनमें 08 सखी/महिला मतदेय स्थल भी शामिल हैं। शुक्रवार को 955 मतदेय स्थलों पर मतदान हेतु 4216 सामान्य कार्मिकों एवं 76 माइक्रो आब्जर्वर (रिजर्व सहित), 302 पुलिस सुरक्षा कर्मी, 325 होमगार्ड और 181 पीआरडी कर्मियों को मतदान स्थल आवंटन हेतु तृतीय रेण्डमाईजेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (ईपीडीएस) के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही 08 सखी/महिला मतदेय स्थलों के लिए 96 महिला कार्मिकों की तैनाती का रैण्डमाइजेशन भी किया गया।

इस मौके पर डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूडी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments