Sunday, December 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डएकेश्वर ब्लाक के मेधावियों को बांटी छात्रावृत्ति

एकेश्वर ब्लाक के मेधावियों को बांटी छात्रावृत्ति


पौड़ी। जगत गैंणी (जेजी) फैलोशिप अवॉर्ड ट्रस्ट ने एकेश्वर ब्लॉक के कई शिक्षण संस्थाओं से हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में सफल मेधावी को छात्रों को छात्रवृति दी। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल में आयोजित इस कार्यक्रम में संगालाकोटी, बग्याली, एकेश्वर, कमलपुर, सुरखेत, रिंगवाड़ी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण सिंह नेगी ने बताया कि शिक्षा विभाग से रिटायर होने के बाद उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के मेधावी छात्रों के शिक्षण के किए यह छात्रवृति योजना शुरू की है। साथ ही वह पर्वतीय क्षेत्रों के छात्रों द्वारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ एकेश्वर एनसी सुयाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने फैलोशिप अवार्ड ट्रस्ट के योगदान को अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय बताया। विभिन्न स्कूलों के 17 छात्र-छात्राओं सहित राष्ट्रीय खेलों में परचम लहराते हुए पदक जीतने वाली जहयरीखाल निवासी एथलीट अंकिता ध्यानी व चंद्रिका मुंडेपी को भी सम्मानित किया गया। इंटर बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र ज्योति, मोहित गौनियाल, मानसी,आरती,आर्यन,चित्रांश, इशिका, निकिता, रिया,काजल, सहित 17 छात्र छात्रों को पांच -पांच हजार की राशि और स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में जीईसी एकेश्वर,नौवगांवखल, सुरकोटखाल,कुलसू, सिमरखाल, कमालपुर, इंद्रपुरी, सुरखेत, रिंगवाड़ी आदि के प्रधानाचार्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर यतेंद्र धस्माना, संजय रावत, कुसुमलता, देवेंद्र बर्थवाल, राकेश पोखरियाल, अतुल नेगी, महेंद्र सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक अर्जुन सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments