Sunday, December 14, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डकंडीसौड़ में निकाली गई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

कंडीसौड़ में निकाली गई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा


नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा के थौलधार विकास खण्ड मुख्यालय कण्डीसौड़ में भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में व्यापक स्तर पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का गुरुवार को आयोजन किया गया। यात्रा में तीनों सेनाओं के पराक्रम व शौर्य का गुणगान करते हुए नारे लगाये गये। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कण्डीसौड़ बाजार श्री कृष्णा होटल से बाजार होते हुए नागराजा मंदिर के दर्शन करते हुए जीआईसी कंडीसौड़ के परिसर में पहुंची। इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सेना ने जता दिया कि हमारी तीनों सेनाएं दुश्मनों को करारा जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपरेशन सिंदूर शुरू करने के महज दो दिन में ही पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देने लगा और उसे हमारी जाबांज सेना ने घुटनों के बल पर ला दिया। आज भी हमारी सेना की पाकिस्तान को चेतावनी है कि आपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है। साथ ही पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि किसी भी नापाक हरकत का इससे भी भयानक जवाब दिया जाएगा। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, राइका के एनसीसी कैडेट छात्रों, सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों, व्यापारियों व बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, ब्लॉक प्रशासक प्रभा बिष्ट, भाजपा थौलधार मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख बबीता शाह, नैनबाग मण्डल अध्यक्ष नरेश पंवार, मण्डल महामंत्री महावीर उनियाल, अरबिन्द नेगी, रोहित रावत, ललिता देवी, केशर सिंह केमवाल, नीरज खत्री, रामचन्द्र खण्डूड़ी, पुष्पा जुयाल, आलोक जुयाल , पवन रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments