Sunday, April 20, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डअपर सचिव परिवहन रीना जोशी ने किया निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण

अपर सचिव परिवहन रीना जोशी ने किया निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण


चम्पावत। टनकपुर। अपर सचिव परिवहन व परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने टनकपुर रोडवेज कार्यशाला, बस स्टेशन और निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को रोडवेज वर्कशॉप से संबंधित निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने रोडवेज कार्यशाला में चालक- परिचालक प्रशिक्षण केंद्र, मंडलीय प्रबंधक कार्यालय एवं कार्यशाला परिसर में हो रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बसों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को बरसात से पूर्व बनाए गए ट्रस को कवर्ड करने रोडवेज वर्कशॉप से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की टायर शाप देहरादून एवं काठगोदाम में ही रहेंगे। निरीक्षण के उपरांत अपर सचिव मां पूर्णागिरि के दर्शनों को रवाना हुई। इस मौके पर परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा, एजीएम वित्त महेंद्र कुमार, प्रभारी एआरटीओ प्रमोद चौधरी, मंडलीय प्रबंधक आलोक बरनवाल, एआरएम रमेश पांडेय ,कार्यशाला प्रभारी भुवन पांडेय, पीके दीक्षित आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments