Saturday, April 19, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डद्वाराहाट वन क्षेत्र में लगी आग पर वन विभाग ने पाया नियंत्रण

द्वाराहाट वन क्षेत्र में लगी आग पर वन विभाग ने पाया नियंत्रण


अल्मोड़ा। मंगलवार सुबह द्वाराहाट वन क्षेत्र के तड़ागताल और गोग्यानी इलाकों में जंगल में आग लगने की घटना सामने आई। दुर्गम भूभाग और तीव्र ढलानों के कारण आग बुझाने में कठिनाइयां जरूर आईं, लेकिन वन विभाग की त्वरित और सटीक कार्रवाई से स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया। वन विभाग ने फौरन 50 सदस्यों की दो टीमें घटनास्थल पर रवाना कीं। इन टीमों ने पूरे दिन लगातार प्रयास करते हुए आग बुझाने का कार्य किया। आग को फैलने से रोकने के लिए कंट्रोल्ड फायर तकनीक अपनाई गई, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में अलर्ट की स्थिति बनी रही। यह तकनीक आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी मानी गई। ढूंठ और जले हुए अवशेषों के कारण भी बार-बार अलर्ट मिल रहे हैं, जिसको लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। घटनास्थल पर गश्त और निगरानी का कार्य लगातार जारी है। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कर्मचारियों को आग बुझाते समय पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उप प्रभागीय वनाधिकारी चैतन्य काण्डपाल और वन क्षेत्राधिकारी, द्वाराहाट भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने फील्ड टीमों का नेतृत्व किया। वन विभाग की तत्परता और समर्पण के चलते आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। विभाग ने न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी सभी आवश्यक कदम उठाए। घटना के बाद से वन विभाग क्षेत्र की सतत निगरानी कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। विभाग ने स्थानीय समुदाय से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments