Monday, April 7, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डपंद्रह दिवसीय निशुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

पंद्रह दिवसीय निशुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


नई टिहरी। जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्टेडियम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच एवं सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को मैदान से जोड़ने के उद्देश्य से पन्द्रह दिवसीय निशुल्क बालिका हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख खेम सिंह चौहान ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और हॉकी को देश के खेल के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हॉकी न केवल पुरुषों का खेल है, बल्कि बालिकाओं के लिए भी यह खेल महत्वपूर्ण है। शिविर से बालिकाओं को खेल की बारीकियों के साथ-साथ फिटनेस के क्षेत्र में भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। खेम सिंह चौहान ने महिला खिलाड़ियों को ड्रेस वितरित की और प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि इस शिविर में सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी और मेजर ध्यान चन्द हाकी क्लब टिहरी के संयुक्त प्रयास से पन्द्रह बालिकाओं का चयन किया गया है। इन सभी को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल सामग्री भी दी जाएगी। शिविर में जिले के पूर्व बेहतरीन हाकी खिलाड़ी और वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक जैसे वीर विक्रम पंवार, अरविंद राणा, दर्शन गुसाईं, राजीव कठैत व यजुवेन्द्र चौहान प्रशिक्षकों के रूप में उपस्थित रहेंगे। संचालन करते हुए मंच के प्रदेश सचिव राजेश नेगी ने कहा कि सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी और मेजर ध्यान चन्द हाकी क्लब के सहयोग से जिले में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जनपद स्तरीय हॉकी टीम का गठन किया जाएगा। जल्द ही बालकों के लिए भी निशुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के मुख्य कोच और व्यायाम शिक्षक संजय घिल्डियाल ने बताया कि प्रशिक्षण में खिलाड़ियों को हॉकी की तकनीकी बारीकियों के साथ-साथ उनकी फिटनेस पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। पूर्व हाकी खिलाड़ी और वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक यजुवेन्द्र चौहान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, कोच संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट, देवेंद्र राणा और मंच के फहाद शेख आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments