Friday, April 4, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डअल्मोड़ा पुलिस ने 3.93 लाख की स्मैक के साथ तस्करकिया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने 3.93 लाख की स्मैक के साथ तस्करकिया गिरफ्तार


अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए लोधिया बैरियर के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3.93 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए जिलेभर में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत एएनटीएफ और एसओजी की टीम को नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। बुधवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 13.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान रेहान (28) पुत्र नूर इस्लाम, निवासी वार्ड नंबर 30, उत्तर उजाला, बनभूलपूरा, नैनीताल के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह हल्द्वानी से स्मैक लेकर आ रहा था और किसी को डिलीवरी देने वाला था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक किसे दी जानी थी और इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुंदर लाल, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और इरशाद उल्ला शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments