नई टिहरी। पुनर्वास कार्य टीएचडीसी को दिए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने मंगलवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज और टीएचडीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाते हुए कड़ा ऐतराज जताया। जिसके बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कर पुनर्वास कार्य यथावत रखने की मांग की। कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में एकत्र होकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से पुनर्वास कार्य यथावत सिंचाई विभाग के पास ही रखे जाने की मांग की। कहा कि पुनर्वास कार्य टीएचडीसी को दिये जाने का सभी पुर्नवासित व विस्थापित लोग लगातार विरोध कर कर हैं। उनका कहना है कि अभी पुनर्वास के सैकड़ों मामले विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं, लेकिन आज तक उनका निस्तारण नहीं हुआ है। इसलिए लोगों की मंशा को समझते हुए टीएचडीसी को पुनर्वास के कार्य देने का जनविरोधी कार्य न किया जाय। टीएचडीसी को कार्य सौंपने से खफा कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज व टीएचडीसी का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने यह भी कहा कि पुर्नवासित व विस्थापितों से पानी के बिलों की वसूली गलत है, जिसे रोका जाना चाहिए। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत, मुरारी लाल खंडवाल, मुर्शरफ अली, नरेंद्र रावत, जुनैद, ममता उनियाल, गब्बर सिंह रावत, आनंद सिंह, ज्योति भट्ट, देवेंद्र नौडियाल आदि मौजूद रहे।
पुनर्वास कार्य टीएचडीसी को देने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES