नई टिहरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान के सह संयोजक अभिनव थापर ने नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत की। यह अभियान जनपदभर में चलाया जाएगा। इस मौके पर थापर ने नगर पालिका चुनाव में फर्जी वोटिंग और वोटरों की संख्या में हेर-फेर को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र को खतरा है और इसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनावी धोखाधड़ी पर चर्चा की और इसके खिलाफ रणनीति बनाई। फर्जी वोटिंग पर जोरदार हमला करने हुए थापर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल के चुनावों में उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में वोटरों के अधिकारों का हनन किया गया है। विशेषकर नगर पालिका चुनाव में देखा गया कि कुछ वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे, जबकि पहले उन्होंने वोट डाला था। यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा आपराधिक कृत्य है। नगर पालिका टिहरी में शत प्रतिशत वोटरों का बढ़ना और घनसाली चुनाव में अचानक 400 वोटरों का जुड़ना भी संदेहास्पद था। उन्होंने कहा कि यह साजिश चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने के लिए की गई थी। कांग्रेस ने इसके खिलाफ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और प्रदेश निर्वाचन विभाग से शिकायत की है।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 14 अप्रैल तक पहले चरण का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पालिकाओं के 10 प्रतिशत हिस्से को चयनित कर वोट से वंचित रहे लोगों से बातचीत की जाएगी। आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी जाएगी और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो पोस्ट किए जाएंगे। थापर ने निर्वाचन आयोग से इस तरह की घटनाओं में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशी रावत, प्रदेश प्रवक्ता शांत प्रसाद भट्ट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फर्जी वोटिंग से लोकतंत्र को खतरा , इसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी : थापर
RELATED ARTICLES