Sunday, April 20, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डउत्तरकाशी ने जीता तृतीय टिहरी फुटबॉल महिला कप

उत्तरकाशी ने जीता तृतीय टिहरी फुटबॉल महिला कप


नई टिहरी। नरेंद्रनगर में आयोजित तीन दिवसीय तृतीय टिहरी कप उत्तराखंड राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल का फाइनल गुरुवार को उत्तरकाशी ने जीता। नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने विजेता टीम को 41 हजार की नगद धनराशि और ट्राफी भेंट की। खेल विभाग और फुटबॉल संघ की ओर से इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टिहरी कप महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन पर प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल उत्तरकाशी और मुनस्यारी पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी ने 4-1 से मुनस्यारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल चमोली और टिहरी के बीच खेला गया। चमोली की टीम ने 2-0 से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच उत्तरकाशी और चमोली के बीच खेला गया। उत्तरकाशी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से ट्रॉफी पर कब्जा कर विजेता बना। नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने विजेता टीम को 41 हजार की नगद धनराशि और ट्राफी भेंट की। जबकि उपविजेता टीम को 31 की धनराशि, ट्रॉफी प्रदान की। मैच में टिहरी जिले के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें फेयर प्ले अवार्ड के तहत 1500 की नगद धनराशि, ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र नेगी,सीओ रघुवीर भंडारी,थानाध्यक्ष जीडी भट्ट,साकेत बिजल्वाण, महेश गुसाईं, सूर्य प्रकाश जोशी, राजू भारती, महेश पालीवाल,सचिन भंडारी, संतोष राणा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments