Monday, August 4, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डमंडल में किसानों को दिया कीवी उत्पादन का प्रशिक्षण

मंडल में किसानों को दिया कीवी उत्पादन का प्रशिक्षण


देहरादून। गोपेश्वर, मंडल घाटी के किसानों को 20 जनवरी को कीवी उत्पादन, प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। रूद्र हिमालय जन जागृति समिति गोपेश्वर, उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान एवं उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज बैंरागना में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल घाटी के 9 ग्राम सभा के किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रूद्र हिमालय जन जागृति समिति के प्रशिक्षकों ने किसानों को कीवी उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विक्रय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने किसानों को कीवी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां का वातावरण कीवी उत्पादन के लिए बेहतर है। कहा कि कीवी का फल औषधीय गुणों से युक्त है। बाजार में इसकी बहुत डिमांड रहती है। कीवी के उत्पादन से किसानों को अच्छी आजीविका होगी। उन्होंने किसानों को कीवी उत्पादन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कीवी उत्पादन से जुड़े किसानों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, संस्था के प्रशिक्षक नितीश नेगी, प्रमोद बिष्ट, हरेंद्र नेगी सहित 9 ग्राम सभाओं के किसान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments