रुद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल आयोजन के लिए जनपद के तीन ब्लॉक के लिए जिलाधिकारी सौरभ गरहवार ने गुरुवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने खेलों के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। कलक्ट्रेट परिसर में प्रचार वाहन रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के निरंतर प्रयास किए जाएं और इस खेल पर्व को उत्साह के साथ आगे बढ़ाएं। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि रूट चार्ट के अनुसार 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन प्रचार वाहन तीनों विकासखंडों में प्रचार-प्रसार करेंगे। कहा कि 9 जनवरी को अगस्त्यमुनि विकासखंड में प्रचार वाहन कलक्ट्रेट से बेलनी, बेलनी से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार, गुलाबराय, जवाड़ी बाईपास होते हुए रुद्रप्रयाग तहसील, तहसील से तिलवाड़ा, तिलवाड़ा से रामपुर, रामपुर से सिल्ली, सिल्ली से अगस्त्यमुनि (रात्रि विश्राम) तक जाएंगे। 10 जनवरी को प्रचार वाहन अगस्त्यमुनि से बेंजी, बेंजी से बावई, बावई से चोपता, चोपता से खड़पतिया, खड़पतिया से घिमतोली, घिमतोली से कनकचौरी, कनकचौरी से मोहनखाल, मोहनखाल से चंद्रनगर, चंद्रनगर से भणज, भणज से कंडारा, कंडारा से अगस्त्यमुनि (रात्रि विश्राम) करेगा। 11 जनवरी को प्रचार वाहन अगस्त्यमुनि से सौडी, सौडी से गबनी गाँव, गबनी गाँव से गिवाड़ी गांव, गिवाड़ी गांव से बांसवाड़ा, बांसवाड़ा से वापसी चंद्रापुरी, चंद्रापुरी से गिवाड़ी गांव जाएंगे। दूसरा वाहन ऊखीमठ विकासखंड में 9 जनवरी को कलक्ट्रेट से बांसवाड़ा, बांसवाड़ा से भीरी, भीरी से संसारी, संसारी से चुन्नी मंगोली, चुन्नी मंगोली से ऊखीमठ (रात्रि विश्राम) करेगा। 10 जनवरी को ऊखीमठ से मनसूना, मनसूना से बुरूवा, बुरूवा से उनियाणा, उनियाणा से राऊलैक, राऊलैक से रांसी, रांसी से वापसी ऊखीमठ (रात्रि विश्राम) करेगा। 11 जनवरी को ऊखीमठ से गुप्तकाशी, गुप्तकाशी से नाला, नाला से नारायणकोटी, नारायणकोटी से वापसी करेगा। तीसरा वाहन जखोली विकासखंड में 9 जनवरी को कलक्ट्रेट से तिलवाड़ा, तिलवाड़ा से तिलकनगर, तिलकनगर से सुमाड़ी, सुमाड़ी से तुनेटा, तुनेटा से बैनोली, बैनोली से हरिनगर, हरिनगर से मयाली, मयाली से जखोली (रात्रि विश्राम) करेगा। 10 जनवरी को प्रचार वाहन जखोली से कपणीयों, कपणीयों से बच्चवाड़, बच्चवाड़ से पांठी, पांठी से खलियांण, खलियांण से जखवाड़ी रणधार, जखवाड़ी रणधार से गैठाणा बधाणी, गैठाणा बधाणी से वापसी जखोली (रात्रि विश्राम) करेगा। 11 जनवरी को प्रचार वाहन जखोली से रामाश्रम, रामाश्रम से बजीरा, बजीरा से गौर्ति, गौर्ति से फतेडू, फतेडू से चिरबटिया जाएगा। प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, उद्यान अधिकारी वीरेंद्र सिंह नेगी, सूचना विभाग से प्रभारी सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभागी मौजूद थे।
रुद्रप्रयाग के तीन ब्लॉक के लिए रवाना हुए प्रचार वाहन
RELATED ARTICLES