हल्द्वानी। थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने अगर आप पहाड़ की वादियों की ओर जा रहे हैं तो आपको यातायात के कायदे कानूनों का भी ख्याल रखना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर न सिर्फ चालानी कार्रवाई होगी बल्कि आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस वाहन चालकों की रफ्तार पर निगरानी करने के साथ ही नशे की रोकथाम के लिए एल्कोमीटर से जांच करेगी।
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस थर्टी फर्स्ट और नए साल में सुरक्षित सफर को लेकर गंभीरता बरत रही है। इसके लिए पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि पार्टी करने वाले अगर पहाड़ों की ओर तेज रफ्तार या नशे में वाहन चलाकर जा रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहनों पर खास नजर है। इसके अलावा पुलिस ओवर स्पीड, जीरो जोन और प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन लाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने बताया कि किसी भी प्रकार से शहर का माहौल खराब करने, हुड़दंग करने, सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों को हवालात में डाला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि ओवरलोडिंग पर पुलिस अभियान चलाएगी। मानकों से अधिक सवारियां टैक्सी, बसों में भरकर ले जाने वाले वाहन सीज होंगे। दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा कसेगा। जिले के सभी थाने, चौकियों में तैनात प्रभारियों को एसएसपी ने फोन कर सख्त निर्देश दे दिए हैं।
थर्टी फर्स्ट, नए साल पर नियम तोड़े तो करनी पड़ेगी हवालात की सैर
RELATED ARTICLES