Wednesday, January 1, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डसेवानिवृत कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट की जानकारी दी

सेवानिवृत कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट की जानकारी दी


काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की दिसंबर माह की बैठक हुई। जहां बैठक में 46 रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। रविवार को रेलवे स्कूल परिसर पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संजय राय ने की। इसमें सबसे पहले दिवंगत सदस्य स्व. बिहारी लाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट के बारे में जानकारी दी। सचिव एसएस सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष राजीव पाल ने टाटा कंसलटेंसी सर्विस द्वारा पेंशनर्स एसोसिएशन की लखनऊ में हुई बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुछ नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान दिगपाल, अखलाक, एमए सिद्दीकी, तुलसी, किशोरी लाल का जन्मदिन मनाया गया। यहां मदन पाल, संजय कुमार, लालता प्रसाद, सुदर्शन विश्वकर्मा, दयाराम, सुरेश कुमार, रंजन, अमर सिंह, कैलाश, बाबू राम, जगत सिंह, बशीर, धर्म सिंह, प्रभु, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments