मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली।  सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने उन्हें विधायक के रूप में शपथ दिलाई। 14 जून से विधानसभा बजट सत्र शुरू होने वाला है। सरकार द्वारा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, वंशीधर धर भगत, सहित पार्टी के कई विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

खटीमा से हार चंपावत विधानसभा सीट से जीते चुनाव 
विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम पुष्कर सिंह धामी को हार का मुंह देखना पड़ा था। भाजपा हाईकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए धामी के हाथों में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सौंपी थी। उसके बाद सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने के साथ ही विधायक बने थे। सत्र के दौरान राज्य के बजट को पारित करने के साथ ही सरकार की ओर से कई विधायी कार्य भी कराए जाने हैं।

सीएम आवास पर विधानमंडल दल की बैठक
बजट सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा विधायकों की बैठक सोमवार को मुख्य सेवक सदन में बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार देर सांय मुख्य सेवक सदन में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें बजट सत्र को लेकर पार्टी विधायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जांएगे।

विधानसभा बजट सत्र में आक्रामक नजर आएगी कांग्रेस
विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस आक्रामक तेवर में नजर आएगी। सोमवार का कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सत्र की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस चारधाम यात्रा, सड़क हादसे, कुंभ में कोरोना जांच घपला और एनएच-74 मुआवजा घोटाले केा कांग्रेस मुख्य हथियार बनाकर मैदान में उतरेगी। कांग्रेस सरकार को सदन के भीतर और सदन के बाहर सड़क पर भी घेरने की तैयारी में है।

पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस का गैरसैंण को लेकर स्टैंड बिलकुल साफ है। गैरसैंण राज्य की राजधानी होनी ही चाहिए। 14 जून को दून में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। ठीक उसी दिन पूर्व सीएम रावत वहां गैरसैंण की उपेक्षा के विरोध में उपवास करने जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं भी उपवास में शरीक होने के निर्देश दे दिए गए हैं। माहरा ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत और तत्कालीन विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस दिशा में पहल शुरू की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी-पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस पर चढ़ा कांग्रेसियों का पारा

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस देने के खिलाफ कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष का उत्पीड़न करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। ईडी […]

Subscribe US Now