मुख्यमंत्री ने पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों का हिस्सा बनकर देश व समाज की सेवा के लिए अपनी सक्षमता साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे युवा छात्र देश के भावी नागरिक है। उन्होंने सभी की उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुकूल नहीं रहा है, वे हताश एवं निराश न हों, बल्कि दोगुने उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। पूरे मनोयोग से यदि असफलता का सामना किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। मुख्यमंत्री ने विद्यालयी परीक्षा आयोजन से जुड़े अध्यापकों एवं कार्मिकों को भी बधाई दी है।

हाईस्कूल में मुकुल और इंटरमीडिएट में दिया ने किया टाप

आज सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का बोर्ड परीक्षाफल जारी किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वान ने टाप किया है। उन्‍होंने 99.0 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की दिया राजपूत ने टाप किया है। उन्‍होंने 97.0 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।

हाईस्‍कूल को 77.47 और इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

इस बार उत्‍तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है।

28 मार्च से 19 अप्रैल तक हुई परीक्षाएं

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हुई थी। दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 1,29,778, जबकि इंटरमीडिएट में 1,13,164 परीक्षार्थी शामिल हुए।

ऐसे चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्‍ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रा रिजल्‍ट को www.uaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार की दीया राजपूत ने इंटर की परीक्षा में किया उत्‍तराखंड टाप, बनना चाहती हैं आइएएस

उत्तराखंड बोर्ड की इंटर की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा दीया राजपूत भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। वह कहती हैं कि मेरे दो सपने हैं। एक आज पूरा हो गया और एक की तैयारी शुरू […]

You May Like

Subscribe US Now