राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप नए कलेवर में निखर रही केदारपुरी में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य अब तेजी से होंगे। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की समीक्षा के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए।
इन कार्यों में केदारनाथ में संगम घाट का पुनर्विकास व रेन शेल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक केंद्र, मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन, केदारनाथ में संग्रहालय (म्यूजियम) और सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन शामिल हैं।
बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्माण सामग्री की आपूर्ति और परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था करने, उनके बिलों का समय से भुगतान करने और निर्माण सामग्री की आपूर्ति व भंडारण की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
पुनर्निर्माण कार्यों के लिए तैयार मास्टर प्लान की समीक्षा भी की
उन्होंने केदारनाथ की भांति बदरीनाथ धाम को विकसित करने के दृष्टिगत होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों के लिए तैयार मास्टर प्लान की समीक्षा भी की। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।