केदारनाथ हाईवे पर मेदनपुर के पास राजस्थान के तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई। चालक के साथ ही एक यात्री ने बस के स्टेयरिंग को पहाड़ी की तरफ काट दिया जिससे बस पहाड़ी पर टकरा गई और बस में सवार सभी 28 यात्री सुरक्षित बच गए। शनिवार सुबह दस बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (केदारनाथ हाईवे)पर मेदनपुर के पास एक यात्री बस अचानक पहाड़ी से टकरा गई।
घटना में चालक बेहोश हो गया। जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही तिलवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र नेगी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचें। पुलिस को चालक अपनी सीट पर बेहोशी की हालत में मिला। कुछ यात्री बस के अंदर डरे सहमे बैठे थे।
जबकि कुछ यात्री सड़क के किनारे बैठे मिले। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर निजी वाहन से चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग राजस्थान से चारधाम यात्रा के लिए आए हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब वह बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे।