बाबा केदारनाथ के दर्शन को चॉपर बुकिंग के लिए एक वेबसाइट से टिकट बुक कराकर फाटा पहुंचे तीर्थयात्रियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां इन टिकटों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से तहरीर रायपुर थाने भेजी गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर में बताया कि केदारनाथ दर्शन को उनके तीन-चार परिचितों ने 16 और 20 मई को फाटा से चॉपर की टिकटें बुक करवाईं। मुकुल कोहली ट्रेवल एजेंट के जरिए इन्हें बुक कराया गया। इसके लिए 89,560 रुपये दिए गए।
लेकिन, जब तीर्थयात्री फाटा पहुंचे तो वहां संपर्क करने के लिए दिया नंबर बंद मिला। उन्हें बताया गया था कि वहां अंशुमन साहू मिलेगा, लेकिन इस नाम का भी कोई व्यक्ति नहीं था। जब टिकटों के बारे में पता करवाया तो मालूम चला कि सभी फर्जी हैं।
चॉपर की बुकिंग का झांसा देकर ठग लिया
केदारनाथ के लिए चॉपर बुकिंग का झांसा देकर 61 हजार ठग लिए गए। गीता निवासी सुभाषनगर को केदारनाथ के लिए चॉपर बुक करना था। 13 मई को गूगल पर सर्च किया। एक साइट पर मिले नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने टिकट के खर्च के रूप में अपने खाते में पैसे जमा करवा लिए। टिकट बुक नहीं हुआ। महिला की तहरीर साइबर क्राइम स्टेशन से क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। इधर, थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिकट का रिफंड दिलाने का झांसा दे चूना लगाया
हवाई टिकट का रिफंड दिलाने का झांसा देकर तेग बहादुर रोड निवासी एक व्यक्ति से 59,993 रुपये ठग लिए गए। अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने 22 मई को कोच्चि के लिए फ्लाइट बुक कराई। फ्लाइट के दिन सुबह तक भी यात्रा का कोई अपडेट नहीं मिला। आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर खोजा। इस नंबर पर फोन उठाने वाले ने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कराई। फिर उनके खाते से रकम ट्रांसफर कर ली। डालनवाला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।