शिक्षकों का अनिवार्य तबादले के सेवा साल में हो सकता है बदलाव, 10 की जगह 15 वर्ष में हो होगा ट्रांसफर का मानक

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए सुगम और दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में कुल 10 साल की सेवा करने पर अनिवार्य तबादले का मानक 15 साल हो सकता है। शिक्षा विभाग ने सरकार से तबादला कानून में शिक्षकों के लिए मानक को संशोधित करने की गुजारिश की है। इसके साथ ही दो और महत्वपूर्ण संशोधनों की सिफारिश भी की गई है। महानिदेशक, शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। सरकार से शिक्षा विभाग के लिए तबादला टाइम टेबल को भी कुछ आगे बढ़ाने की मांग की है।

4300 अतिथि शिक्षकों की नौकरियों पर संकट
इस साल तबादलों में रिक्त पदों का केवल 10 प्रतिशत तबादले करने की शर्त नहीं होने से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षक भी संकट में आ गए हैं। स्थायी शिक्षक की तैनाती होने पर अतिथि शिक्षकों को अपने पद से हटना पड़ेगा। वर्तमान में राज्य के विभिन्न माध्यमिक स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता कैडर के 4300 पदों पर अतिथि शिक्षक तैनात हैं। महानिदेशक-शिक्षा, बंशीधर तिवारी ने बताया कि यदि किसी स्थान से अतिथि शिक्षक को हटना पड़ा तो उसे निकटवर्ती दूसरे स्कूल में समायोजित किया जाएगा।

हजारों शिक्षक आ रहे तबादले के दायरे में 
तबादला ऐक्ट के अनुसार कोई कर्मचारी दुर्गम क्षेत्र में तीन साल से कम अवधि से कार्यरत है। लेकिन, यदि उसकी संपूर्ण दुर्गम की सेवा 10 साल हो चुकी है तो वो सुगम क्षेत्र में अनिवार्य तबादला का पात्र होगा। इसी प्रकार सुगम में 10 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके कार्मिक भी दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य तबादले के पात्र होंगे।  सूत्रों के अनुसार 10 साल के मानक की वजह से हजारों शिक्षक अनिवार्य तबादले की श्रेणी में आ गए हैं। इतनी बड़ी तादात में तबादला करना मुमकिन नहीं होगा।

दुर्गम में रहने के इच्छुक शिक्षकों को राहत
डीजी ने बताया कि कई शिक्षक दुर्गम की लंबी सेवा के बाद भी दुर्गम में ही बने रहना चाहते हैं। इसलिए उन्हें भी अनिवार्य तबादले से बाहर रखने को प्रस्ताव दिया गया है। इससे पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम स्कूलों में शिक्षक की उलब्धता बनी रहेगी। इसी प्रकार एनसीसी वाले शिक्षकों को तबादला एनसीसी वाले स्कूलों में करने की सिफारिश की गई है। डीजी ने बताया कि इससे एनसीसी शिक्षकों का सदुपयोग हो सकेगा।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ धाम: बारिश-बर्फबारी के बाद धूप निकली,तीर्थ यात्रियों ने ली राहत की सांस,यात्रा फिर हुई शुरू

बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप निकलने से तीर्थ यात्रियाें ने राहत की सांस ली है। मौसम ठीक की वजह से केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारधाम यात्रा को बुधवार को शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने मौसम पर नजर बनाई हुई रखी हुई है। चारधाम यात्रा शुरू होने से तीर्थ […]

You May Like

Subscribe US Now