उत्तर प्रदेश में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। प्रतापगढ़ के कुंडा को कथित तौर पर ताकतवर कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का गढ़ माना जता है। यहां दशकों से ‘राजा बनाम अन्य’ की लड़ाई चली आ रही है। इस चुनाव में यहां की लड़ाई को ‘ठाकुर बनाम यादव’ बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वर्षों बाद समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के पूर्व सहयोगी गुलशन यादव को चुनावी अखाड़े में उतारने करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि दो दशकों से सपा ने राजा भैया के खिलाफ इस सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। राजा भैया, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों की सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, दोनों की राह उस समय अगल हो गई जब राजा भैया ने कथित तौर पर 2018 में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। उसके बाद से दुश्मनी बढ़ती गई। अखिलेश यादव ने पिछले साल प्रतापगढ़ में ही उन्हें सार्वजनिक रूप से पहचानने से इनकार कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा, “राजा भैया…कौन राजा भैया?” राजा भैया ने 2018 में अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की स्थापना की और इस बार 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।