Read Time:1 Minute, 11 Second
सूखीढांग में भोजन को लेकर हो रहे विवाद के बीच शुक्रवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और सीईओ जितेंद्र सक्सेना ने स्कूल में पहुंचकर हालात परखे। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर मामले को तूल न देने के निर्देश दिए। डीएम-सीईओ ने इसके बाद स्कूल में दलित और सवर्ण बच्चों के साथ मिलकर भोजन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य और अन्य स्टॉफ को निर्देश दिए कि मामले को तूल देने वालों पर आगे से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यहां सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आकर पढ़ाई के साथ नियमित भोजन करने की अपील की। अभिभावकों को भी डीएम ने जागरुक होने की बात कही। बैठक में डीएम ने अन्य दिशानिर्देश स्कूल के स्टॉफ को दिए।