Read Time:1 Minute, 26 Second
बाराकोट के जीआईसी चौमेल में रेडक्रास सोसायटी की पहल पर मैजिक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रेडक्रास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जीआईसी के प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र आर्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं रेड क्रास के बारे में पूर्ण जानकारी दी। इस दौरान डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी की निर्देशानुसार जिला मुख्यालय से भेजे जादूगर ने कई जादुओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रेडक्रास के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को हाथ की सफाई करने वालों से सावधान रहने की नसीहत दी। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने रेडक्रास सोसायटी को अपना योगदान दिया। इस मौके पर शिक्षक कृष्ण प्रिया त्रिपाठी, नवीन सिंह बिष्ट, महेश चन्द्र पंत, सुनील कुमार, प्रीति बोहरा, शकुंतला, पुष्पा आदि मौजूद रहीं।