कनखल में बीती रात कालोनी की सड़क के बीच गाड़ी लगाकर पार्टी कर रहे युवकों को टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवकों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवकों ने सुशील के साथ मारपीट कर दी
पुलिस के मुताबिक श्रीचंद्रपुर अपार्टमेंट पहाड़ी बाजार में कालोनी में गेट पर कुछ लोग सड़क के बीचों – बीच अपनी गाड़ी लगाकर पार्टी कर रहे थे। वहां से गुजर रहे सुशील ने युवकों से गाड़ी हटाने को कहा। जिस पर युवकों ने सुशील के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पत्नी के साथ भी गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की
सुशील की आवाज सुनकर उनकी पत्नी व बेटा समक्ष कोठियाल वहां पहुंचकर उन्हें छुड़ाने लगे तो आरोपितों ने उनके बेटे के साथ भी मारपीट कर दी। इसके साथ ही उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की।
आरोपितों से जान का खतरा
सुशील का कहना है कि उन्हें व उनके परिवार को आरोपितों से जान का खतरा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।